बलौदा: बलौदा क्षेत्र के किसानों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष से रबी फसल के लिए नहर में पानी देने की मांग की
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड क्षेत्र के कोसमंदा, कमरीद, जाटा, बहेराडीह गांव के किसान और जनप्रतिनिधि ने रबी फसल में नहर में पानी देने को लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरि को ज्ञापन सौंपे है और रबी फसल में पानी देने की गुहार लगाई है. इस दौरान कमरीद गांव के जनपद सदस्य नमीष कश्यप सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।