वैर: बयाना गेट स्थित रानी वाले बंध के हनुमान जी मंदिर पर अन्नकुट प्रसादी पाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कढ़ी-बाजरे का भोग
Weir, Bharatpur | Nov 11, 2025 कस्बा वैर के बयाना गेट स्थित रानी वाले बांध पर प्राचीन हनुमान मंदिर पर रविवार को अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन भक्तों के सहयोग से किया गया। जिस में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति भाव से अन्न कूट की प्रसादी ग्रहण की।बाबा शेडीदास ने बताया कि रविवार को हनुमान मन्दिर पर अन्नकुट प्रसादी महोत्सव मनाया गया । जहाँ 201 किलो बाजरा, चावल, राजमा, गुड़ आदि से अन्न कूट