किशनगंज: किशनगंज जिले के आदिगाड़ी बस्ती में खाना बनाते समय आग लगने से घर जलकर राख
किशनगंज जिले आदिगाड़ी बस्ती में शनिवार को2:बजे खाना बनाने के दरमियान अचानक घर में आग लगने से घर में रखें सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि महिला द्वारा घर में खाना बना रहा था।अचानक आग घर में लग जाने से घर जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को काबू पाने के लिए बहुत कोशिश किया गया।उसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया सारा सामान जलकर राख हो गया।