गोटेगांव: ससुर का गलत व्यवहार, पति का असहयोग: पीड़ित महिला ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
नयाखेड़ा बासादेही अपनी मायके में रह रही महिला कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर को आवेदन दिया जिसमें उसने बताया कि उसके ससुर के द्वारा उसके साथ में गलत व्यवहार कर अभद्रता की जाती है। और पति भी उसका सहयोग नहीं करता है ससुर घर में जुआ,दारू जैसे अवैध कार्य करता है। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसको घर से निकलने की धमकी भी दी गई वही महिला की थाने में सुनवाई नही हो