बूंदी: विस्फोटक पदार्थ से घायल गाय के मामले में पुलिस ने शिकारियों की तलाश के लिए टीम गठित की
Bundi, Bundi | Nov 24, 2025 क्षेत्र के माखिदा पंचायत के बहडावली गांव में चम्बल नदी के किनारे बिहड़ में जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा रखे बारूद के गोले से एक गाय का जबड़ा फटने के बाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमंत पालीवाल ने पशु एम्बुलेंस को बुलवाकर गाय को उपचार के लिए भिजवाया। वहीं इस तरह जानवरों का शिकार करने के लिए गोला बारूद रखने वालों की तलाशी के लिए देईखेडा थाना पुलिस ने