संग्रामपुर: संग्रामपुर में मूसलाधार बारिश: किसानों के लिए संजीवनी, नगरवासियों की बढ़ी मुसीबत
पिछले तीन दिनों से जारी रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है, वहीं नगरवासियों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गई है। खरीफ फसल, खासकर धान के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि इस समय धान में बाली निकलने का दौर चल रहा है, और लगातार हो रही बारिश से खेतों में भरपूर पानी मिल रहा है।