घाटोल: घाटोल कस्बे के वार्ड नंबर 11 के वैष्णव मोहल्ले मे गंदगी का अंबार, स्थानीय लोग करवा रहे सफाई और नाली निर्माण #jansamasya
घाटोल ग्राम पंचायत के घाटोल कस्बे के वार्ड नंबर 11 में वैष्णव मोहल्ले में कई दिनों से गंदगी के अंबार से स्थानीय लोग परेशान है। टूटी नालियो का पानी सड़को और मार्ग पर फैलने से गंदगी का जमावड़ा और सड़न और बदबू से जनता परेशान हे। मार्ग से गुजरना दुशवार हे।इधर स्थानीय लोगों ने शनिवार शाम को 4 बजे अपने स्तर पर चंदा राशि कर इकट्टी कर स्वयं द्वारा निर्माण कार्य करवाया।