लटेरी: लटेरी के बालक छात्रावास में सांप निकलने से हड़कंप, समय रहते किया रेस्क्यू
Lateri, Vidisha | Nov 30, 2025 लटेरी के बालक छात्रावास में रविवार दोपहर 3:00 बजे सांप निकलने से अचानक हड़कंप मच गया। सांप का रेस्क्यू करने वाले हरीश मंसूरी को सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत पहुंचकर सांप को पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया। छात्रावास में बड़ी संख्या में छात्र निवासरत हैं, और समय रहते सांप का रेस्क्यू किया गया, वरना कोई हादसा हो सकता था।