सिहोरा: पोंडा, डुंगरिया, सरदा, कुर्रे सिद्धन और मोहसाम में तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में
ग्राम डूंगरिया और उसके आसपास के दर्जनों गांव में तेंदुआ के मूवमेंट ग्रामीण और वन विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है। पिछले दिनों गाए और बछड़ा तेंदुआ का शिकार हो चुके हैं, और एक महिला बाल बाल बच गई है। इन घटनाओं से ग्रामीण काफी दहशत में है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं।