गावां: यूएमएस जगदीशपुर में स्कूल भवन का निर्माण किया गया
Gawan, Giridih | Nov 7, 2025 गावां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में यूएमएस जगदीशपुर स्कूल भवन निर्माण का निरीक्षण जेई दिनेश कुमार वर्मा और बीपीओ राजेंद्र मंडल के द्वारा शुक्रवार की दोपहर बारह बजे किया गया। इस संबंध में जेई दिनेश कुमार मंडल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सारी सामग्री सही पाया गया है। l