कोतमा: बिजुरी कोयला साइडिंग में लंबे जाम से परेशान हुए आमजन
Kotma, Anuppur | Oct 13, 2025 बिजुरी कोयला साइडिंग में लगे हुए लंबे जाम से आमजन परेशान हो रहे हैं सोमवार को 4:00 बजे भी यहां पर जाम की स्थिति बन गई बताया गया कि बीते दो दिनों से यहां पर ऐसी स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है जिसके कारण स्कूल आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही स्थानीय राहगीर इस जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।