सैलाना: उपजेल सैलाना में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत न्यायाधीश ने शिविर को संबोधित किया
Sailana, Ratlam | Nov 10, 2025 सैलाना समाज में अच्छा जीवन जीने के लिए व्यक्ति को अपराधो से दुर रहना होगा। यह विचार उपजेल सैलाना में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को 11:00 आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए न्यायाधीश मोहित परसाई ने व्यक्त किये। जेल में बन्द विचाराधीन बन्दीयों की समस्याओं को भी सुना और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।