नेपानगर: पारिवारिक विवाद में पड़ोसी ने रूपसिंह पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल रूपसिंह अस्पताल में भर्ती
बुरहानपुर जिले के ग्राम हसनपुरा में सोमवार दोपहर पारिवारिक विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव के दौरान पड़ोसी अमर सिंह मौके पर पहुंचा और उसने रूपसिंह के साथ मारपीट कर दी। हमले में रूपसिंह के हाथों व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।