कटकमसांडी: ललिता देवी ने दरगाह पर चादरपोशी कर शांति और समृद्धि की कामना की
पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल की पत्नी ललिता देवी ने शनिवार को नवाबगंज स्थित हजरत मदाराशाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादरपोशी की। उन्होंने देश, प्रदेश और समाज में अमन-चैन, भाईचारा और समृद्धि की दुआ मांगी।इस अवसर पर जिला कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष निसार खान, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, समाजसेवी मकसूद खान, कमाल कुरैशी, उपस्थित थे।