नांगल चौधरी: नांगल चौधरी से सटे बहरोड़ में पुलिस ने लादेन गैंग के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार
नांगल चौधरी थाना क्षेत्र से सटे राजस्थान के बहरोड़ में पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया और 7 वाहन जप्त कर लिए। कुछ वाहनों पर ‘राजस्थान विधानसभा’ का स्टिकर लगा होना पुलिस को और भी संदिग्ध लगा। यह पूरी कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी के नेतृत्व में संचालित हुई।