जीरन: जीरन सड़क हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज किया, आरोपी कार चालक गिरफ्तार
Jiran, Neemuch | Nov 17, 2025 नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत फोफलिया और हरवार के बीच 11 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में कारू लाल सेन की मौत के मामले में जीरन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ से अपने गांव बिसलवाद सोनीगरा जा रहे कारूलाल सेन और उनकी पत्नी रेखा बाई को एक हुंडई कार ने जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें कार चालक उन्हें करीब 30 से 35 फीट तक घसीटता ह