रीगा: रीगा की खुशबू खातून लापता, घरवाले परेशान
Riga, Sitamarhi | Nov 12, 2025 रीगा प्रखंड के अनहारी वार्ड नंबर 7 की रहने वाली खुशबू खातून उम्र 24 वर्ष पिता मोहम्मद मुस्तकीम राईन, अपने घर से सीतामढ़ी DRCC जाने के लिए निकली थी, लेकिन तब से अब तक घर नहीं लौटी है। परिवार वालों ने कई जगह तलाश की मगर खुशबू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।