सागर: सागर मंडी में फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, भावान्तर भुगतान योजना में धोखाधड़ी के आरोप में यूपी के व्यापारी पर FIR
Sagar, Sagar | Nov 30, 2025 सागर मंडी में सोयाबीन भावांतर योजना का फर्जी लाभ लेने की कोशिश करते हुए ललितपुर (उ.प्र.) के रानू जैन को पकड़ा गया। वह 160 बोरी सोयाबीन नन्हे सिंह (रहली) के नाम से दर्ज कराकर योजना का फायदा लेना चाहता था।जांच में झूठी जानकारी सामने आने पर मंडी कर्मचारियों ने माल जप्त किया और थाना मोतीनगर में BNS 318(4) के तहत FIR दर्ज कराई है।