जैसलमेर: सांकड़ा क्षेत्र में सोलर प्लांट में गार्ड से मिलीभगत कर चोरी करने वाले 2 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
बुधवार की शाम करीब 7:10 पर जिला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि सांकड़ा के भी में स्थित सोलर प्लांट में गार्ड से मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश चौथाराम ओर ढलाराम को गिरफ्तार किया है मामले की लिखित शिकायत गाएडसिंह सिंह ने 24 जून 2025 को दर्ज करवाई ,SP के निर्देशन पर सांकड़ा SHO राणसिंह की टीम ने यह कार्यवाही की ।