चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 162वें रक्तदान शिविर का आयोजन
चाईबासा। सोमवार को रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा लगातार 162 व रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया रक्त की जरूरत को मध्य नजर रोटरी क्लब लगातार पिछले 2012 से प्रत्येक महीने के पहले तारीख को चाय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर दिए इसी के तहत आज भी रक्तदान शिविर का आयोजन संध्या साथ 5:00 बजे सफल हुआ इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।