जमुनहा: जयपत्तरपुरवा राम जानकी मंदिर में दबंग बाउंड्री इंटरलॉकिंग नहीं करने दे रहे, पुजारी ने दी तहरीर, परिसर से मांग रहे रास्ता
हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जयपत्तर पुरवा राम जानकी मंदिर में विपक्षी दबंग मंदिर में हो रहे बाउंड्री और इंटरलॉकिंग निर्माण नहीं होने दे रहे। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को तहरीर दी है आरोप लगाया है की विपक्षी मंदिर परिसर से रास्ता मांग रहे, उन्होंने पुजारी से गाली गलौज की, वहीं ईट से हमले का प्रयास भी किया है।