रादौर: रादौर में 1 दिसंबर से अलग-अलग स्थानों पर सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण का होगा आयोजन
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं एक दिसंबर से शुरू होगी, जो 6 दिसंबर तक चलेंगी। शाम पांच बजे सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल तय कर दिए गए हैं। जेएमआईटी कॉलेज में रादौर हॉकी, खो-खो, स्किपिंग व रोपिंग जबकि निर्माणाधीन खेल स्टेडियम में कबड्डी व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी, इसके साथ ही जेएमआईईटीआई कालेज रादौर में क्रिकेट, रस्साकस्सी, वालीबाल, जूडो और कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी।