नाला: नाला प्रखंड सभागार में बीडब्लूएससी की बैठक, जलसहिया को स्वच्छता एवं पेयजल की जानकारी दी गई
Nala, Jamtara | Nov 6, 2025 नाला प्रखंड सभागार में गुरुवार अपराह्नण करीब 3 बजे तक ब्लॉक वाटर एंड सैनिटेशन कमेटी (BWSC) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी जलसहियाओं को स्वच्छता एवं पेयजल से संबंधित विभिन्न कार्यों की की विस्तृत जानकारी दी गई|