तारानगर: लाखलाण बड़ी में वृक्षों के पत्ते जलाते समय कपड़ों में आग लगने से महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, मामला दर्ज
राजगढ थाने के गांव लाखलाण बड़ी में घर के बाहर झाडू लगाते समय एकत्रित किये गये वृक्षों के पतों को जलाने के दौरान महिला सरोज कंवर के कपड़ों में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की उपचार के दौरान हिसार के अस्पताल में मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।घटना 20 नवम्बर की है। सतीश निवासी लाखलाण बड़ी ने मामला दर्ज करवाया है।