मुरैना नगर: कलेक्टर का कड़ा रुख, लोकसेवा गारंटी अधिनियम में लापरवाही पर तुरंत होगी कार्रवाई, जुर्माना सीधे आवेदक के खाते में
मुरैना कलेक्टर ने टीएल बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम में देरी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना सीधे आवेदक के खाते में जमा होगा।ई-उपस्थिति में अनुपस्थित कर्मचारियों पर काम नहीं तो वेतन नहीं’ लागू करने, पेयजल,नल-जल, यातायात,डीजे नियंत्रण,मैरिज गार्डन पार्किंग और फार्मर रजिस्ट्री की गति बढ़ाने जोर दिया।