शाहपुरा: शाहपुरा में बजरंग दल की रन फॉर हेल्थ में युवाशक्ति का जोश उमड़ा
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संस्कार सप्ताह के तहत शाहपुरा में रविवार को “रन फॉर हेल्थ” का आयोजन हुआ। इस दौड़ ने केवल फिटनेस का संदेश नहीं दिया, बल्कि युवाओं ने “नशा मुक्त जीवन” का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई और सीताराम बाबा ने महलों के चौक से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ महलों के चौक से रामद्वारा तक आयोजित हुई।