सवाई माधोपुर में एक अधेड़ के रपट पर बहने की आशंका के बाद प्रशासन से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के ऐचेरे बगीना रपट की है।ग्रामीणों के अनुसार अधेड़ का नाम आमीन मोहम्मद पुत्र इब्राहिम मोहम्मद निवासी दोंदरी बताया जा रहा है। वह धर्म बेटी से मिलने आया था। जुगाड़ के पीछे उसने बाइक लगा दी थी। हालांकि प्रशासन को सूचना मिलने के बा