खरगौन: छत का प्लास्टर गिरने से शिक्षिका हुई थीं घायल, खरगोन में सामुदायिक भवन में लग रहीं कक्षाएं
खरगोन जिले के बीड़ खुर्द में 22 साल पुराना सरकारी प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर घोषित हो गया है। 27 सितंबर को इसी भवन की छत का प्लास्टर गिरने से एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे जोखिम भरा घोषित कर दिया। सोमवार को दोपहर 2 बजे से अब बच्चों की पढ़ाई गांव के खुले सामुदायिक भवन में हो रही है, जहां वे ठंड और शीतलहर में ठिठुरने को म