टेटिया बम्बर: मुख्यमंत्री भ्रमण योजना के तहत मंदार पर्वत, बोंसी, बांका के लिए छात्रों का दल रवाना, बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी
टेटिया बंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय लगमा के परिभ्रमण दल को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने हरी झंडी दिखाकर शोमवार 10 am को रवाना किया यह परिभ्रमण दल मंदार पर्वत बोंसी बांका के लिए जाएगा, इस मौके पर बोलते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुश्री निशा राय ने कहा कि बच्चों के भ्रमण करने से उनमें आत्मविश्वास के साथ-साथ बिहार के प्रमुख भौ