छीपाबड़ोद: ग्राम पंचायत टाचा में आयोजित सेवा शिविर में ग्रामीणों ने सारांश पर मनमानी का आरोप लगाया, मृत गाय को शिविर स्थल पर डाला
राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार से राज्य की भजन लाल सरकार के निर्देश पर ग्रामीणों में सेवा शिविर आयोजित किया जा रहे हे जिससे कि गांव के ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निस्तारण हो ओर उसका लाभ हर आमजन को मिले,ग्राम पंचायत टाचा में आयोजित हो रहे शिविर में सरपंच की मनमानी से नाराज होकर ग्रामीणों ने मृत गाय को शिविर स्थल पर डाल कर सरपंच की मनमानी का विरोध जताया