इचाक: पासवान समिति का मिलन समारोह 10 जनवरी को आयोजित
पासवान समिति का मिलन समारोह 10 जनवरी को केंद्रीय पासवान कल्याण समिति की बैठक शनिवार में समितिके संरक्षक खजांची राम के आवास में हुई. बैठक में 10 जनवरी को मुनगा बगीचा के समीप वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय हुआ. बताया गया कि इसमें बतौर अतिथि झारखंड के वित्त मंत्री, विधायक , विधायक जनार्दन पासवान, विधायक प्रकाश राम, झारखंड आवास बोर्ड है।