पोटका: पोटका में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के कार्यों का शिलान्यास, विधायक संजीब सरदार रहे मुख्य अतिथि
अबूआ सरकार द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत पोटका प्रखंड में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसी क्रम में एल.टी./एच.टी. लाइन, फीडर बिफर्केशन तथा नई डी.टी.आर. स्थापना,क्रियान्वयन योजना का शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया।