मानपुर: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन तारा तीन शावकों के साथ दिखी, वीडियो वायरल
Manpur, Umaria | Nov 9, 2025 विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे आज सुबह सफारी करने गए पर्यटको को बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन तारा अपने तीन नन्हे बाघ शावको के साथ चहलकदमी करते दिखी है।बाघिन तारा और उनके तीन नन्हे बाघ शावको को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और इस खूबसूरत नजारे का वीडियो उन्होंने अपने कैमरे मे कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है।