बरेली: दहेज न मिलने पर बहू को निकाला, पति की डिग्री भी निकली फर्जी, बारादरी की सुमन ने दर्ज कराई FIR
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की सुमन ने पति राहुल साहू व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी में दहेज देने के बाद भी ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज मांग रहा था। पति ने खुद को बीए पास बताया, लेकिन डिग्री नहीं दिखा पाया। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुमन ने बारादरी थाने में केस दर्ज कराया है।