पोड़ी उपरोड़ा: गुरसिया में प्लास्टिक चावल से लोड पिकअप ट्रक से टकराई, हादसे के बाद चालक हुआ फरार, लगा लंबा जाम
कोरबा जिले में बांगो थाना अंतर्गत जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार की सुबह 8 बजे गुरसिया पुल के पास ब्रेकडाउन हालत में खड़ी ट्रक से एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन टकरा गया, जिससे पिकअप में लोड चावल मौके पर बिखर गया. जांच के दौरान पाया गया की पिकअप में लोड चावल प्लास्टिक का था.हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया.