चम्पावत: जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 03 से 30 नवंबर तक आयोजित होंगे आधार शिविर, रोस्टर जारी किया गया
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में जनपद चंपावत अंतर्गत विकासखंडों में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आधार कैंप (मशीन द्वारा)संचालन किया जा रहा है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड संबंधी समस्याओं का निवारण इस कैंप में किया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केंद्रो में 0-5 आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण भी किए जाएंगे।