कोरबा: होटल ग्रीन पार्क की बाउंड्रीवाल से टकराई इनोवा कार, बाउंड्रीवाल हुई ध्वस्त
Korba, Korba | Dec 2, 2025 कोरबा जिले के डारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित इनोवा कर ने बाउंड्री वॉल को जोरदार टक्कर मार दी घटना मंगलवार की बताई जा रही है जहां तेज रफ्तार करने होटल ग्रीन पार्क के बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त कर दिया हाथ से का पहलू सुखा दिया रहा कि इसमें कोई भी जनहानि सामने नहीं आई।