छोटीसादड़ी: छोटीसादड़ी की कृषि मंडी के बाहर जाम से बिगड़े हालात, एम्बुलेंस भी 10 मिनट तक फंसी
छोटीसादड़ी। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में इन दिनों फसल सीजन के चलते किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, जिसके चलते मंडी परिसर से लेकर बाहर तक ट्रैक्टरों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। स्थिति यह है कि मंडी क्षेत्र में सुबह से शाम तक जाम जैसा माहौल बना रहता है।