गुन्नौर: गांव शाहपुर के निवासी युवक ने गांव के तीन लोगों पर बाइक और जेब में रखे ₹2000 छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी रजनेश कुमार पुत्र जयनारायन ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बाइक से डीजल लेने गांव आर्थल जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह अपने घर से थोड़ी आगे राकेश के घर के समीप पहुंचा तो तीन लोगों ने उसकी बाइक और जेब में रखे 2 हजार रुपए छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट की।