बजाग: बजाग पुलिस ने हेलमेट को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, चालान काटे और ₹4200 सम्मन शुल्क वसूला
Bajag, Dindori | Nov 12, 2025 बजाग पुलिस ने हेलमेट को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों और आम जनों को समझाइश दी और जो लगातार मनमानी कर रहे मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ बजाग थाना प्रभारी ने दलबल के साथ दस्तावेजों की जांच करते हुए हेलमेट न लगने पर मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा और 4200 सम्मन शुल्क वसूला । बजाग पुलिस ने अभियान बुधवार दोपहर 3:00 सेशाम 5:00 बजे चलाया।