धमतरी: एक युवक ने दूसरे युवक पर हंसिए से किया हमला, सिर पर आई गंभीर चोट, चार-पांच जगह किए वार
बाँसपारा में मामूली विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर हंसिए से हमला कर दिया है घटना में युवक को गंभीर चोट आई है आपको बता दें कि बुधवार की सुबह यह घटना शहर के बांस वार्ड में हुई थी जहां वार्ड के दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद मामला शांत हो गया था किंतु दोपहर में फिर इस मामले ने तुल पकड़ा