सनावद: ग्राम बिंजलवाडा में रामकृष्ण मिशन, इंदौर द्वारा जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को कंबल व साड़ी वितरित
बड़वाह ब्लाक के ग्राम बिंजलवाडा में रविवार को शीतकालीन राहत कार्य के अंतर्गत रामकृष्ण मिशन, इंदौर द्वारा ठंड से बचाव हेतु 500 जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को कम्बल और साड़ियों का वितरण किया गया। ये सभी परिवार आसपास के जिलों से मिर्ची तोड़ने आए हुए मजदूर हैं,जो कठोर सर्दी में दयनीय परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे हैं।