रामगढ़: सूर्यपुरा वार्ड 4 में BDO और DM को आवेदन देने के बावजूद नाला निर्माण का कार्य नहीं हो रहा, फैलती है महामारी
Ramgarh, Kaimur | Sep 17, 2025 मिली जानकारी के अनुसार सुर्यपुरा वार्ड 4 में ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर कहा गांव के पास नला का निर्माण कार्य वर्षों से नहीं हो पा रहा है। DM व BDO को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बरसात के दिनों में महामारी फैलती है। ग्रामीणों ने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गांव की समस्या को नहीं सुन रहे है। नाला बनवाने का ग्रामीणों ने सरकार से की मांग।