बलरामपुर: दर्जिनियां में वन विभाग ने जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया, वन्यजीवों से सतर्क रहने की अपील की
हरैया सतघरवा के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग में जंगली जानवरों की बढ़ती घटनाओं के बीच वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क और सुरक्षित रहने के उपाय बताकर जागरूक किया है क्षेत्रीय वनअधिकारी बराहवा रेंज बृजेश सिंह परमार ने बताया कि वन दरोगा गौरव मिश्र और उनकी टीम ने ग्राम पंचायत लंबीकोहल के मजरे दर्जिनियां में ग्रामीणों को जंगली जानवरों विशेष तेंदुआ से बचाव की जानकारी दी