नाला: कडै़या में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, विपिन 11 ने जीती बाजी
Nala, Jamtara | Nov 5, 2025 कड़ैया में बुधवार को दो दिवसीय एन एस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जामदेही पंचायत के मुखिया बलदेव कुमार सोरेन सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर की गई टूर्नामेंट अपराह्न 4 बजेतक संचालित रहा |इस अवसर पर मुख्य रूप से जामदेही पंचायत के मुखिया बलदेव सोरेन,उप मुखिया सुनील महतो, वार्ड सदस्य पूर्णेन्दु मंडल मौजूद थे