जीरन: टंकी निर्माण में मजदूर नीचे गिरा, सरिया आरपार होने से गंभीर घायल
Jiran, Neemuch | Nov 10, 2025 जीरन नगर परिषद द्वारा टेकिंग ग्राउंड में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार शाम 6 बजे करीब बड़ा हादसा हो गया, जब ऊपर काम कर रहा मजदूर अचानक नीचे गिरकर टंकी में लगे सरियों में अटक गया और सरिया उसके सीने को आरपार चीर गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित