एत्मादपुर: कालिंदी विहार में नकली जी के भंडारण पर कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, बरामद हुए 134 डब्बे घी
Etmadpur, Agra | Dec 1, 2025 थाना ट्रांसयमुना के कालिंदी विहार में नकली घी का भंडाफोड़, तपन एग्रो इंडस्ट्रीज की शिकायत पर पुलिस व कंपनी टीम ने कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी में छापा मारकर मुरली दीप गोल्ड के 98 आधा किलो के और बालाजी दीप गोल्ड के 36 एक किलो के कुल 134 नकली डिब्बे जब्त किए। माल को सीज कर आरोपी मनोज कुमार पर कॉपीराइट व ट्रेडमार्क उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया।