चकिया: थाना इलिया पुलिस ने डेहरी कला से 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 गिरीश बल्लभ शुक्ल चौकी प्रभारी थाना इलिया मय पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 192/2024 धारा 128 CRPC थाना चकिया जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त पंकज चौहान निवासी ग्राम डेहरी कला थाना इलिया जनपद चन्दौली को रविवार सुबह 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया।जिसके संम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।