पोड़ी उपरोड़ा: कोरबा में रेत के अवैध परिवहन के मामले में दो ट्रैक्टर, जेसीबी और टीपर वाहन किए गए ज़ब्त
पाली के पोड़ी ने मंगलवार की शाम पांच बजे प्रशासन की टीम ने रेत का अवैध खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसी तरह हरदीबाजार तहसील के बांधाखार में सरकारी जमीन पर मिट्टी पाटते हुए जेसीबी और टीपर को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया है। जिले के नदी-नालों में रेत का अवैध खनन अब भी चल रहा है। माफिया रेत घाट शुरू नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं।