नवान्न पर्व को लेकर ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मधुसूदन मंदिर में रविवार सुबह 8 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि मंदार क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तरीके से भगवान को नये अन्न का भोग लगाया। घरों में भी लोगों ने अपने मंदिरों में कुल देवता और देवियों की पूजा अर्चना कर नये अनाज का भोग लगाया।